21 Aug
इस सप्ताह के सुविचार
इस सप्ताह के सुविचार
- पहला कदम है खुद पर भरोसा , बाकी कदम खुद – ब- खुद उठते चले जाएँगे ।
- आपका आज का एक कदम , भविष्य की ओर बढ़ा एक कदम है। हिम्मत करें , आगे बढ़ें।
- कुछ अलग करने की चाह ही दुनिया बदलने की ताकत रखती है। इस चाह को जब कर गुज़रते हैं तो दुनिया वाकई बदल जाती है।
- कई बार हम नकारात्मक भावों से घिर जाते हैं, वैसा ही सोचने लगते हैं। उस चक्रव्यूह को तोड़कर निकलना ही तो ज़िन्दगी है।
- व्यक्ति को गिनती की सांसें मिली हैं, जो कुछ करना है उसी में करना है, तो क्यों न हर एक पल कुछ अच्छे काम में बिताएँ।
उषा छाबड़ा
२१.८ .१६