09 May
चलना ही जिंदगी है (५ )
इस सप्ताह के सुविचार —–
इस सप्ताह के सुविचार —–
- कोई दूसरों का हक छीनकर ख़ुशी पाता है, कोई अपना सब कुछ दूसरों पर लुटाकर ख़ुशी पाता है. सबके लिए ख़ुशी के अलग मायने हैं।
- क्या मिला यह न सोचें, क्या दिया यह सोचें ।
- मस्त शीतल हवा बनें। प्रसन्नता फैलाएँ।
- अपने ऊपर विश्वास रखें. कोई साथ न दे , तो अकेला चलने की हिम्मत रखें ।
९.५.१६