चलना ही जिंदगी है (४)
इस सप्ताह के सुविचार —–
- कौन क्या बोलता है, इसकी परवाह न करें . मैं क्या कर रहा हूँ / रही हूँ ,मैं कितना सही हूँ , इस बारे में सोचें. आपकी आत्मा ही सच्ची गवाही देती है.
- हर दिन खूबसूरत होता है .हमें ईश्वर की ओर से काम करने केलिए एक और दिन उपहार स्वरूप मिलता है. इसकी कद्र करें .
- अपने संबंधों को मधुर बनाएं. खुशियाँ बिखेरें ख़ुशी पाएं .
- ख्वाब अवश्य देखिए । एक न एक दिन ये हकीकत में अवश्य बदलेंगे।
- ज़िन्दगी की असली कमाई आपके द्वारा खड़े किये गए आलिशान मकानों में नहीं है , असली कमाई तो आपके द्वारा लोगों के दिलों में बनाए आशियानों में है.