24 Apr

 चलना ही जिंदगी है(3) 
                                       इस सप्ताह के सुविचार —–


  • जिंदगी का शुक्रिया करें, इसे खूबसूरत पलों से सजायें.
  •  जीवन एक यात्रा है. समय – समय पर पड़ाव आते हैं. हर पड़ाव का अपना आनंद है.
  • जी भरकर मुस्कराइए . आपकी मुस्कराहट किसी अनजान के मन पर छाए गम के बादल भी हटाने की ताकत रखती है. .
  • कुछ नया करने से न डरें . नया काम भी आपको कुछ सिखाकर ही जाएगा.
  • अपने पंख खोलिए . देखिये आपको अपने बारे में और कई बातें पता चलेंगी. अपने मन की सीमाओं से परे चलिए. अभी कितनी नई मंजिलें आपका इन्तजार कर रही हैं.
  • कोई भी काम करने से पहले कठिन लगता है. करते -करते वह रफ़्तार पकड़ता है.बाद में वह कब ख़त्म हो जाता है, पता भी नहीं चलता . इसलिए काम करते रहिये, आप मंजिल तक पहुँच ही जाएँगे .

    Comments

  1. May 6, 2016

    This comment has been removed by the author.

    Reply
  2. May 6, 2016

    What a lovely thought! Fully agree. Continue motivating all of us.

    Reply
  3. May 6, 2016

    What a lovely thought! Fully agree. Continue motivating all of us.

    Reply
  4. May 9, 2016

    Thank you.

    Reply

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Chat now