बढ़ते कदम – एक प्रयोग
बढ़ते कदम – एक प्रयोग
बच्चे हिंदी की किताबें नहीं पढ़ते- जब भी अभिभावक मुझसे मिलते, यही शिकायत करते। इस बार मैंने कुछ अलग सोचा। मैं अपने घर से बाल भारती पत्रिका के कुछ अंक और कुछ अपने संग्रह से किताबें घर से लेकर गई और कक्षा में बच्चों के सामने रख दीं। बच्चों को बताया कि ये सब मेरी किताबें हैं और पूछा कि इन्हें कौन पढ़ना चाहता है। कुछ बच्चों ने हामी भरी और किताबें ले लीं। मैंने इन्हें घर ले जाने के लिए दे दीं । अगले दिन कुछ बच्चों ने आकर बताया कि उन्होंने उन किताबों में से कहानियाँ पढ़ी हैं । एक बच्चे को मैंने कहानी सुनाने को कहा। जब उसने कहानी सुनाई तो सबको कहानी बहुत अच्छी लगी। अब कुछ और बच्चे भी मुझसे किताबें माँगने लगे। अब मुझे भी उन्हें देखकर आनंद आने लगा। अब तो कक्षा में होड़ -सी शुरु हो गई कि आज कौन कहानी सुनाएगा। धीरे- धीरे अब कक्षा के बच्चे अपने घर में रखी किताबें भी लाने लगे। कक्षा में बच्चे अब इंतज़ार करते हैं कि आज मैम किसे मौका देंगी। मैंने उनसे पूछा कि उनका अनुभव कैसा रहा। बच्चों ने बताया कि जब हम पुस्तकालय से हिंदी की किताबें लेकर जाते हैं तो किताबें पढ़ने का अधिक मन नहीं करता लेकिन जब आपने अपनी किताबें दीं तो उसे पढ़ने अहसास अलग था। उन्हें पकड़ते ही आपकी बातें याद आतीं और पढ़ने का अधिक मन करता। कक्षा में उन कहानियों को सुनाने का अलग आनन्द है।
एक बार बच्चों को किताबें पढ़ने की रुचि जागृत हो जाएगी , तो वे अवश्य ही अब पुस्तकालय से भी किताबें पढ़ेंगे । ‘ बढ़ते कदम ‘ यह एक छोटा- सा प्रयोग था और आशा है आने वाले दिनों में इसके परिणाम और बेहतर होंगे। समय- समय पर कक्षा के अनुसार अपने प्रयोग करते रहने चाहिए। बच्चों को खुश देखकर मन आनंदित हो उठता है।
उषा छाबड़ा
20.2.17
Comments
बहुत ही कारगर है यह तरीका ऊषा जी . वास्तव में पढ़ना , पढ़ने में रुचि जाग्रत करना शिक्षा का सबसे पहली और सबसे आवश्यक प्रक्रिया है .इसके बाद सब कुछ आसान है .
प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए आपका हार्दिक आभार गिरिजा जी।