यह मेरी दिली इच्छा थी कि बच्चों के लिए ऐसी गीत लिखूं जिन्हें संगीतबद्ध किया जा सके.काफी कड़ी मेहनत के बाद सन २०११ में मेरी पुस्तक ‘ ताक धिना धिन ‘ प्रकाशित हुई .इस पुस्तक में चित्र भी मैंने ही बनाए. मेरे मन के अनुसार बच्चों के लिए प्यारी पुस्तक बनी.
इस पुस्तक के पहले गीत का आनंद आप निम्नलिखित लिंक पर ले सकते हैं.
उषा छाबड़ा