22 Dec
आज मेरी आवाज़ में सुनें

मेरे द्वारा रचित कहानी   “प्रश्न “

http://radioplaybackindia.blogspot.com/2015/12/hindi-urdu-audio-story-by-usha-chhabra.html?spref=fb

22.12.15

उड़ान
वह बड़े चाव से अपनी बहू लेकर आयी थी. बड़े अरमान थे उसके। कहती , “जो मेरे साथ हुआ , वह मैं अपनी बहू के साथ नहीं होने दूँगी। ” उसने अपनी बहू को बड़े लाड से पाला। उसे खाना बनाने से भी रोकती। नहीं ,तेरे हाथ आलू छीलने से, साग धोने से काले हो जाएँगे। रुक, तू बच्चों को संभाल ले, मैं रसोई देख लेती हूँ. ऐसी सास पाकर बहू तो धन्य ही हो उठी थी. उसकी सास पढ़ी लिखी थी, अपने मत देती थी. समाचार पत्र हो या कोई कहानी की किताब हर समय उनसे कुछ अच्छा ही सुनने को मिलता. गुरुबाणी जितनी अच्छी तरह पढ़ लेती उतनी ही अच्छी तरह से भजन कीर्तन भी करती. बहू का प्यार भी पाती, तो कभी बहू के गुस्से को भी आराम से सहन कर लेती. आखिर उसने उसे अपनी बेटी ही तो माना था. बहू की यह सास वाकई एक मिसाल थी जिसके गुणगान करते बहू भी कभी न थकती. बहू जब काम करके लौटती तो गरम रोटियां भी बनाती, उसकी मनपसंद दाल , सब्जी का भी ध्यान रखती.बहू की शिकायत पर बेटे को भी डाँट लगाती।
बहू सोचती , उसकी सास तो इन धारावाहिकों वाली सासों से अलग है. .अपनी बहू के करियर के बनाने में वही तो नींव बनी थी. आज उसकी बहू इतना नाम कमा रही है और उसकी सास अपनी बहू की सफलता में , अपनी उड़ान देखकर खुश है. हाँ ,जो उसके साथ हुआ उसने अपनी बहू के साथ वह नहीं होने दिया. उसने अपना वाद पूरा किया.
उषा छाबड़ा

22.12.15

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Chat now