17 May

My Books ‘ताक धिना धिन ‘ at AMAZON.COM

जब मेरे बच्चे छोटे थे तब  जब भी  उनके लिए हिंदी की कविताओं की किताब ढूँढ़ती तो हर बार वही कविताएँ  मिलती जैसे’ मछली जल की रानी है’ और ‘ लाल टमाटर बड़ा मज़ेदार’।  कुछ नवीन नहीं दिखता था।  उन दिनों व्यस्तता के कारण स्वयं इन कविताओं को लिखने की बात मन में कभी नहीं आई।  काफी वर्षों बाद  गर्मी की छुट्टियों में मैंने कुछ कविताएँ  लिखीं और उन्हें गीतों  का रूप दिया गया। अपने विद्यालय के  संगीत विभाग के अध्यापकों से मिलकर हमने बहुत ही मेहनत कर  इस पुस्तक की सीडी भी बनाई। इसका चित्रांकन भी मैंने ही किया। जब पुस्तक ‘ताक धिना धिन ‘  हाथ में आई तो अत्यंत ख़ुशी हुई। बच्चों को यह पुस्तक बहुत अच्छी  लगी।  इसका मुख्य  आकर्षण गीतों का संगीतबद्ध होना है।  
पहले यह सिर्फ प्रकाशक  के पास ही उपलब्ध थी , अब इसे आप  AMAZON.COM पर खरीद सकते हैं। 
http://www.amazon.in/dp/B0719KB81L
http://www.amazon.in/dp/B071VP88F7

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Chat now